Dard Bhari Shayari – रुलाने वाली दर्द भरी शायरी 😭

Share This Post

यहाँ पर आपको देखने को मिलेंगे एक से बढ़ कर एक प्यार मे दर्द भरी शायरी, दिल मे दर्द शायरी, रुलाने वाली शायरी और बेवफा की दर्द भारी शायरियां, उम्मीद हे आपको यह दर्द भारी शायरी जरूर पसंद आएगी.

Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari

 

😢 ना रास्तों ने साथ दिया…
ना मंज़िल ने 🥀 इंतज़ार किया…
मैं क्या लिखूं अपनी ज़िंदगी पर…
💔 मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मज़ाक किया।


कुछ 😞 अधूरा पन था जो पूरा हुआ नहीं,
कोई मेरा होकर भी…
😓 मेरा हुआ नहीं। 💔


😔 पहले जब तुम याद आते थे
तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी,
अब जब तुम याद आते हो
😭 तो आँखों में आँसू आ जाते हैं।


Dard Bhari Shayari

🚶‍♂ तुझे चाहने का जुर्म ही तो किया था,
तूने तो पल पल 💔 मरने की सज़ा दे दी। 😓


हर कोई 🛌 सो जाता है अपने कल के लिए,
मगर ये नहीं सोचते…
🥹 कि आज जिसका दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं? 💔


मैने भी 🙂 मुस्कुरा कर हर दर्द छुपा लिया,
जब उसने कहा —
😞 “मैं चलता हूं, तुम अपना ख्याल रखना।” 😢


Dard Bhari Shayari

चेहरे “🧍‍♂️ अजनबी” हो जाएं तो कोई बात नहीं,
लेकिन रवैये “💔 अजनबी” हो जाएं तो बहुत तकलीफ़ होती है। 😟


😢 जो ज़ाहिर कर दे वो दर्द कैसा?
और जो 😞 दर्द ना समझे, वो हमदर्द कैसा? 🥀


💔 मोहब्बत जब रहती है तब समझ नहीं रहती,
और जब 😓 समझ आती है तब मोहब्बत नहीं रहती। 😔


Dard Bhari Shayari

कभी 🥺 समझौता किया,
तो कभी हँसकर 😢 ख्वाहिशों को मार गए…
🚶‍♂ रिश्तों को बचाते-बचाते हम…
💔 ख़ुद से ही हार गए।


कुछ 😞 खास लोग थे ज़िंदगी में,
ऐसे आए जैसे 😥 जाएंगे ही नहीं…
और ऐसे गए जैसे 🥀 आए ही नहीं थे।


रुलाने वाली दर्द भरी शायरी

रुलाने वाली दर्द भरी शायरी

😭 आजकल उसे मेरी कमी सताती नहीं,
लगता है किसी और ने 💔 पूरी कर दी। 😔


😓 सज़ा ना दे मुझे, बेगुनाह हूँ मैं,
थाम ले मुझको, 🥀 ग़मों से चूर हूँ मैं,
तेरी दूरी ने पागल कर दिया है मुझे,
और लोग कहते हैं — “महरूर हूँ मैं।” 💔


😟 क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल हमारा पूछकर?
😞 हाल वही है… जो तुमने बना रखा है। 😔


रुलाने वाली दर्द भरी शायरी

😭 बहुत रुलाया है सबने मुझे,
ऐ मौत… अगर तू एक बार साथ दे दे
तो 💔 सबको रुलाने का इरादा पूरा हो जाए। 🥀


कुछ 🥹 यादें ऐसी होती हैं…
जिन्हें ना हम 😔 भुला सकते हैं
और ना ही किसी को 💔 बता सकते हैं।


💔 मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोती है…
😭 रोते हैं जलाने वाले।


रुलाने वाली दर्द भरी शायरी

😞 बदल जाते हैं वो लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें 🥀 हद से ज़्यादा वक़्त दिया जाए। 😔


👀 नज़र से शुरू हुई मोहब्बत,
😓 नज़रअंदाज़ पर खत्म होती है। 💔


🌍 दुनिया में मोहब्बत करने वालों की तक़दीर बदलती रहती है,
🪞 शीशा तो वही रहता है…
बस 😢 तस्वीर बदलती रहती है।


Udasi Dard Bhari Hindi Shayari

Udasi Dard Bhari Hindi Shayari

🥹 एक अदा से शुरू,
😞 एक अंदाज़ पर खत्म होती है। 💔


🚶‍♂ खो देते हैं… फिर खोजा करते हैं,
😭 यही खेल हम ज़िंदगी भर खेला करते हैं। 😓


😔 दर्द दे गए, सितम भी दे गए,
ज़ख्म के साथ वो 🥀 मरहम भी दे गए,
दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
💔 और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।


Udasi Dard Bhari Hindi Shayari

🩹 दिल में जो है, वो सब सच बता देता हूँ,
😞 किस्मत ख़राब इतनी…
जिसको चाहता हूँ, 💔 उसी को गंवा देता हूँ।


😓 अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी…
🥀 दूरी रह गई।


🚶‍♂ धीरे धीरे वो हमें अपनी ज़िंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियाँ…
💔 हमें वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे।


Udasi Dard Bhari Hindi Shayari

😟 हमे लगता था वो नाराज़ हैं हमसे,
हम ग़लत थे…
😢 वो तो परेशान थे हमसे।


😭 हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
😞 क्या खूब तरसे ज़िंदगी में एक शख़्स के लिए…!! 💔


😔 मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
ना 💔 तुझे पाने की… ना तुझे भुलाने की।


रिश्तों की दर्द भरी शायरी

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

🥀 शायद अब लौट न पाऊं कभी खुशियों के बाजार में,
😓 ग़म ने ऊँची बोली लगाकर…
💔 ख़रीद लिया है मुझे।


😶 कहने को तो बहुत कुछ बाकी है,
मगर 💔 तेरे लिए… मेरी ख़ामोशी ही काफ़ी है। 😞


🕊 हम भी जिया करते थे कभी,
परिंदे जैसी आज़ादी लेकर,
फिर एक शख़्स आया…
🥀 मोहब्बत की आड़ में, मेरी बर्बादी लेकर। 😢


रिश्तों की दर्द भरी शायरी

😢 तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नहीं आती?
💔 पागल… कोई अपनी बर्बादी को भी भूल सकता है क्या? 😓


😔 चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूँढ लोगे,
पर बात जब 🥀 दिल की आएगी…
😭 तो हार जाओगे।


🎨 मैंने कहा रंगों से इश्क़ है मुझे,
फिर 😞 ज़माने ने हर रंग दिखाया मुझे। 💔


रिश्तों की दर्द भरी शायरी

🙏 मैंने कुछ नहीं मांगा…
सिर्फ़ एक साथ…
🥹 वो भी ताउम्र के लिए। 😔


🚶‍♂ जिंदगी में जो सबसे खास होते हैं,
वो कुछ पल के लिए ही 💔 पास होते हैं।


😞 कुछ नहीं है कहने को…
बस अब 🥀 दर्द बचा है सहने को। 😢


😓 थका हुआ हूँ थोड़ा,
😥 ज़िंदगी भी थोड़ी नाराज़ है,
पर कोई बात नहीं…
💔 ये तो रोज़ की बात है!


किसी की याद में दर्द भरी शायरी

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

😔 खामोशियाँ कभी बेवजह नहीं होतीं,
कुछ दर्द 😭 आवाज़ छीन लिया करते हैं। 🥀


🌆 शाम की उदासी में यादों का मेला है,
🚶‍♂ भीड़ तो बहुत है… पर मन अकेला है। 😞


😭 कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर 💔 देता कोई और ही है।


किसी की याद में दर्द भरी शायरी

😢 दिल का दर्द आँखों से बयां होता है,
ज़रूरी नहीं कि हर 🥺 ज़ख्म का निशान हो।


😔 न जाहिर हुई तुमसे,
न बयां हुई हमसे,
बस 💔 सुलझी हुई मोहब्बत,
🥀 आँखों में ही उलझी रही।


🙂 हँसते बहुत हैं, मुस्कुराते कम हैं,
😭 रोते नहीं… बस आँखें नम हैं।
😓 सवाल सी ज़िंदगी है…
💔 जवाब कोई नहीं।
😞 शोर बहुत है, पर उसकी आवाज़ कोई नहीं।


किसी की याद में दर्द भरी शायरी

😟 लोग शोर से जाग जाते हैं साहब,
हमें एक 💔 इंसान की खामोशी सोने नहीं देती।


🥀 कभी सोचा न था इतनी जल्दी ख़त्म कर दोगे रिश्ता हमसे,
😞 मिले तो यूँ थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।


😢 दर्द सहते-सहते एक लम्हे के बाद
दर्द भी बेअसर हो जाता है,
फिर कोई 💔 पश्चाताप… कोई माफ़ी की गुंजाइश नहीं रहती। 😓


सबसे दर्द भरी शायरी

🥹 बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी 😞 हँसा देती हैं… कभी रुला देती हैं। 💔


💔 हम भी कभी रिश्ता निभाने के लिए झुके थे,
और वो हर बार…
😓 हमें फालतू कहकर उठ गए। 😞


🥀 दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज़ नए बहाने से,
वो हो गया है वाक़िफ…
😭 मेरे हर ठिकाने से।


😢 जिसकी ग़लतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया,
उसने बार-बार…
💔 मुझे “फालतू” होने का एहसास दिलाया।


😞 ना शिकवा है ग़ैरों से, मगर
अब उम्मीद 😔 अपनों से भी नहीं रही। 🥀


🚶‍♂ तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है…
💔 हाँ, मैं ग़लत हूँ… और तू सही है। 😢


दुःख दर्द भरी शायरी 2 लाइन

😟 कोई बीमार हम सा नहीं,
💔 कोई इलाज तुम सा नहीं! 😓


🥹 बड़े ही खुशनुमा वहम में थे,
कि हम 😞 उनकी ज़िंदगी में “अहम” थे। 💔


😭 हमारी मोहब्बत को वो यूँ ही समझते रहे…
जैसे हम दिल से नहीं,
💔 टाइम पास से लगे थे। 😔


😢 जज़्बातों में ढल के यूँ दिल में उतर गया,
बन के 🥀 मेरी वो आदत… अब ख़ुद बदल गया। 😞


😔 किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम।
💔 किसी ने विश्वास तोड़ा, तो किसी ने दिल…
और लोग कहते हैं कि 😭 बदल गए हैं हम।


😥 तेरे जाने के बाद ना कोई वजूद बचा,
ना कोई वज़ह…
💔 सिर्फ़ एक अधूरी खामोशी बची है। 🥀


Share This Post

Leave a Comment